वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिलीप मंडल ने मीडिया सर्वे को आड़े हाथों लेते हुए 2007 का हवाला दिया है. उनका कहना है कि उस वक्त भी मीडिया भाजपा की सरकार बनवा रहा था.लेकिन जब परिणाम आया तो बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन गयी. गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के लिए हो रहे तमाम सर्वे में बहुजन समाज पार्टी को तीसरे नंबर पर दिखाया जा रहा है. उसी से खफा होकर वे लिखते हैं –
१-आपमें से कुछ लोग पुरानी मैगज़ीन और अख़बारों की कतरन रखते होंगे। 2007 के विधानसभा चुनाव के ओपिनियन मेकिंग पोल पर नज़र डालिए।
एक नमूना यह रहा। ABP न्यूज, जिसका नाम तब स्टार न्यूज हुआ करता था, का ओपिनियन मेकिंग पोल देखिए।
तब भी मीडिया वाले यूपी में BJP की ही सरकार बनवा रहे थे।
उस चुनाव में BSP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।
वे नहीं सुधरेंगे।
उन्हें यक़ीन है कि आपकी याददाश्त ख़राब है।
२-सभी ओपिनियन मेकिंग पोल यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को आगे बता रहे हैं और बीएसपी को तीसरे नंबर पर.
अगर इसके पीछे की आसान-सी राजनीति आपको समझ में नहीं आ रही है, तो मेरे बताने से थोड़े न समझ लेंगे.
मैं आपका ट्यूशन मास्टर नहीं लगा हूं. न ही मैंने कोई स्कूल या मदरसा खोल रखा है.
३-आप फ़िलहाल कुछ नहीं कर सकते। सिर्फ इन ओपिनियन मेकिंग पोल के स्क्रीन शॉट, फ़ोटो लेकर रख लें। काम आएगा। जैसे बिहार चुनाव के बाद चुटकुलों के तौर पर उनका इस्तेमाल हुआ था।