गैरकानूनी पाइरेसी फिल्म एवं म्यूजि़क इंडस्ट्री की समस्या
मीनाक्षी शर्मा
अध्यक्ष शरद जयपुरिया के नेतृत्व में, उपाध्यक्षों आलोक श्रीराम एवं महेश गुप्ता,चेयरमैन मीडिया एवं एंटरटेंमेन्ट कमेटी मुकेश गुप्ता, ईडी सौरभ सान्याल,वरिष्ठ सचिव योगेश श्रीवास्तव सहित एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण तथा वन मंत्री प्रकाश जावडेकर से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने गैरकानूनीपाइरेसी द्वारा फिल्म एवं म्यूजि़्ाक इंडस्टंी को हो रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। पीएचडी चेम्बर आॅफ काॅमर्स ने पब्लिक में काॅन्फ्रेन्स एवं जागरूकता अभियान तथा स्कूली बच्चों में पेंटिंग कम्पीटिशन के द्वारा फिल्म पाइरेसी के विषय में जागरूकता फैलाने में अपनी सेवाएं प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। प्रतिनिधि मंडल ने टी वी ऐडवर्टाइजि़ंग से सर्विस टैक्स हटाने पर उन्हें धन्यवाद दिया।