लाइव इंडिया के पहले वे जी न्यूज़ के साथ थे। जी न्यूज़ में रहते हुए कंटेंट के स्तर पर उन्होंने बेहतरीन काम किया था और जी न्यूज़ का तेवर दूसरे चैनलों की तुलना में अलग नज़र आता था।
लेकिन उनके जी न्यूज़ से अलग होते ही जी – जिंदल ब्लैकमेलिंग प्रकरण के कारण कंटेंट के साथ – साथ चैनल की साख भी जाती रही।
बहरहाल अभी जिस चैनल में सतीश के सिंह गए हैं , उसे नवीन जिंदल ने मतंग सिंह से खरीद लिया है। मकसद साफ़ है कि जी के समकक्ष का चैनल नवीन जिंदल खड़ा करना चाहते हैं और इसी उद्देश्य से सतीश के सिंह को चैनल प्रमुख के तौर पर लाया गया है।