टीवी टुडे नेटवर्क में दो बड़े बदलाव हुए हैं. टीवी टुडे के अंग्रेजी चैनल हेडलाइंस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कँवल को प्रोमोट करके एडिटर-एट-लार्ज बना दिया है. दूसरी तरफ उनकी जगह पर हेडलाइंस टुडे के नए मैनेजिंग एडिटर के पद पर नलीन मेहता को नियुक्त किया गया है. नलीन मेहता ने टेलीविजन पर चर्चित किताब ‘इंडिया ऑन टेलीविजन’ नाम से लिखी है. अबतक वे बतौर कंसलटेंट चैनल के साथ जुडे हुए थे.
नयी ख़बरें
इंडिया टुडे ग्रुप ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बजाई घंटी !
भारतीय मीडिया इतिहास में इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने 50 वर्षों की यात्रा पूरी कर एक यादगार अध्याय जोड़ दिया है। गोल्डन जुबली के...







