सुयश सुप्रभ
युद्ध नाम का एक सीरियल आया है जिसमें अमिताभ बच्चन बिल्डर बने हैं। वे अपने 200 से अधिक कर्मचारियों की रोज़ी-रोटी बचाने के लिए बीमार होने के बावजूद प्रोजेक्ट पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उनका लड़का किसी गाँव में खनन करते हुए न केवल स्थानीय बच्चों का सच्चा दोस्त बन जाता है बल्कि गाँव के लोगों का भला करने की बात भी सोचता है। उनकी बेटी कैंसर के मरीज़ों के लिए अस्पताल खोलती है।
कहने का मतलब है कि इस बिल्डर महोदय के परिवार में तमाम ख़ूबियाँ मौजूद हैं। लेकिन नक्सलियों में इतनी ख़ूबियाँ नहीं हैं। इस सीरियल में वे अपहरणकर्ता के रूप में ही दिखते हैं। गाँववालों का प्रतिनिधित्व ऐसा आदमी करता है जो नक्सलियों और कंपनियों दोनों पक्षों से फ़ायदा उठाना जानता है।
कहने का मतलब यह है कि भेड़िये अपनी कहानी में हिरनों को खूंखार बनाकर पेश करेंगे और अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो आप उनकी बातों में आ ही जाएँगे। इस सीरियल से जुड़े लोगों में अनुराग कश्यप का भी नाम शामिल है। अब यह तय करना आपका काम है कि वे भेड़ियों के साथ हैं या हिरनों के।
(स्रोत-एफबी)