नई दिल्ली 14 अक्तूबर । भारतीय भाषाओं मे पत्रकारिता शिक्षा की स्थति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार 15 अक्तूबर को पहला राष्ट्रीय सम्मेलन किया जा रहा है । इसका आयोजन भारतीय जनसंचार संघ और हिन्दी विभाग हंसराज कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय मिलकर कर रहे हैं।
भारतीय जनसंचार संघ देश के प्रमुख संचार विशेषज्ञों की 1984 में रजिस्टर्ड संस्था है। इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रामजीलाल जांगिड ने बताया कि
इस सम्मेलन में असमए जम्मू कश्मीर पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र के पत्रकारिता शिक्षक और शोधकर्ता लगभग
30शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन किसी राजनेता से नहीं कराया जाएगा बल्कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई किसी हस्ती से कराया जाएगा।
स्थल – हंसराज कालेज दिल्ली विश्वविद्यालय सुबह 9 बजे से 4 बजे तक
विद्युत प्रकाश