आजतक चैनल को एक खबर के लिए नित्यानन्द स्वामी से माफ़ी मांगनी पड़ी है। गौरतलब है कि खबर चलने के बाद नित्यानंद स्वामी की तरफ से चैनल को नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बाद आजतक को 18 और 19 सितम्बर को चैनल पर माफीनामा प्रसारित करना पड़ा। सवाल है कि जब चैनल के पास ठोस सबूत नहीं थे तो ऐसी हवाई खबर चलाने की क्या जरूरत थी जिसकी हवा सिर्फ एक नोटिस में ही निकल गयी। देखें टीवी टुडे की तरफ से भेजा गया माफीनामा।
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...