फेसबुक पर नामी हस्तियों के फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने का सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा. कई मीडिया दिग्गजों के फर्जी एकाउंट फेसबुक पर मौजूद हैं. आपको याद होगा कि कैसे स्टार इंडिया के प्रमुख उदय शंकर का फर्जी प्रोफाइल बनाकर कोई शख्स फेसबुक पर लोगों को भ्रमित कर रहा था. उसका खुलासा न्यूज़24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम ने किया था और मीडिया खबर पर उससे संबंधित स्टोरी भी की गयी थी. लेकिन इस बार अजीत अंजुम का ही एक फर्जी एकाउंट फेसबुक पर सक्रिय है. इस अकाउंट में अजीत अंजुम का नाम तस्वीर के साथ लगा हुआ है और जो नहीं जानते उन्हें एकबारगी भ्रम हो सकता है कि यह असली एकाउंट है. लेकिन सावधान रहे , यह फर्जी एकाउंट है.
फर्जी एकाउंट का पता है – https://www.facebook.com/ajit.anjum.5
जबकि असली एकाउंट है : https://www.facebook.com/ajit.anjum?fref=ts
दरअसल इस फर्जी एकाउंट का पता हमें तब चला जब असली अजीत अंजुम को सर्च करने पर यह फर्जी प्रोफाइल पहले आ गया. यदि इस फर्जी प्रोफाइल से आप जुडे हैं तो फ़ौरन अनफ्रेंड करके फेसबुक को रिपोर्ट करें. (फेसबुक यह विकल्प देता है)
असली प्रोफाइल :