हिंदी दिवस साहित्य अकादमी द्वारा ज़ी न्यूज़ नेटवर्क के मालिक सुभाष चंद्रा के वक्ता के रूप में बुलाये जाने का एक खास बौद्धिक वर्ग द्वारा विरोध दर्ज किया और सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई. लेकिन इन सबके बीच सुभाष चंद्रा हिंदी अकादमी के कार्यक्रम में न केवल आए बल्कि अपनी किताब का विमोचन भी किया. हास्य कवि अशोक चक्रधर के साथ हिंदी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के अलावा सुभाष चंद्रा ने ट्विटर पर भी हिंदी को लेकर अपनी बात रखी. हिंदी पर उनके कुछ चुनेंदा ट्वीट –
गर्व की बात है कि #हिन्दी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा में दूसरे नंबर पर है. #ProudIndian
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 12, 2016
क्या आप जानते हैं कि #हिन्दी को उसका नाम पर्शियन शब्द हिन्द से मिला है, जिसका मतलब है ‘इंडस नदियों की भूमि’.
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 12, 2016
#हिन्दीदिवस मात्र हिन्दी को सम्मान देने का उत्सव नहीं है, बल्कि ये हमारे लिए हमारी राजभाषा के प्रति गर्व व्यक्त करने, आनंदित होने का दिन है
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 14, 2016
मैं मानता हूं कि उच्च शिक्षा के लिये किताबें भी हिंदी भाषा में भी होनी चाहिये. (1/2) #हिंदीदिवस pic.twitter.com/liVm24B4YU
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 14, 2016
उच्च शिक्षा का माध्यम जब तक हिंदी न हो तब तक हिंदी का भला नहीं होगा. लोगों के रोजगार के लिये ये उपाय बड़ा साधन बन सकता है. (2/2)
— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 14, 2016