टीवी टुडे नेटवर्क में दो बड़े बदलाव हुए हैं. टीवी टुडे के अंग्रेजी चैनल हेडलाइंस टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कँवल को प्रोमोट करके एडिटर-एट-लार्ज बना दिया है. दूसरी तरफ उनकी जगह पर हेडलाइंस टुडे के नए मैनेजिंग एडिटर के पद पर नलीन मेहता को नियुक्त किया गया है. नलीन मेहता ने टेलीविजन पर चर्चित किताब ‘इंडिया ऑन टेलीविजन’ नाम से लिखी है. अबतक वे बतौर कंसलटेंट चैनल के साथ जुडे हुए थे.
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...







