समाज के लिए सरोकारी पत्रकारिता के लिए पिछले साल इंडिया बुक आॅफ रिकाॅड से नवाजे गए युवा पत्रकार रमेश ठाकुर को अब उनकी सामाजिक रिपोर्टिंग के लिए मुबंई की शाखा बंजारा युवा संगठन की ओर से-कलमकार अवार्ड- से सम्मानित किया गया है। रमेश ठाकुर ने बंजारा जाति पर कई विशेेष लेख लिखे हैं। बंजारा समुदाय की मार्मिक समस्याओं को सरकार तक पहंुचाने के लिए संगठन ने उनका विशेष आभार प्रकट किया और उनका चयन -कलमकार अवार्ड 2014-के लिए करने का फैसला किया।
संगठन देश भर के पत्रकारों को उनकी विशेष पत्रकारिता के लिए हर साल सम्मान देता है। इस साल देश भर के 15 पत्रकारों को इस पुरस्कार से नवाजा गया है जिसमें दिल्ली से रमेश ठाकुर का चुनाव किया गया है।
संगठन के प्रवक्ता ने पुरस्कार की सूचना रमेश को फोन पर दी है। पुरस्कार मिलने पर रमेश ठाकुर ने कहा कि अवार्ड मिलने के बाद समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सबसे बड़ा सहयोग वरिष्ठ साथियों और शुभचिंतकों का रहता है।