उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार के आरोप में जेल में बंद वरिष्ठ पत्रकार तरुण तेजपाल को सोमवार को तीन सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी ताकि वह अपनी मां की अंत्येष्टि और बाद की रस्मों में शामिल हो सकें।
न्यायमूर्ति बीएस चौहान और न्यायमूर्ति एके सीकरी की खंडपीठ ने तेजपाल को अंतरिम जमानत उस वक्त प्रदान की जब उनके वकील संदीप कपूर ने न्यायालय को सूचित किया कि उनकी मां का कल निधन हो गया है और उनकी अंत्येष्टि आज शाम होनी है।
इससे पहले, संदीप कपूर ने सुबह भी इस मामले का उल्लेख किया था। लेकिन न्यायाधीशों ने कहा था कि इस मामले की फाइल के अवलोकन के बाद ही आदेश दिया जा सकेगा। न्यायाधीशों ने कहा कि आज सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई के बाद चैंबर में इस याचिका पर विचार किया जाएगा। न्यायाधीशों ने चैंबर में अपराह्न 1.50 बजे याचिका पर विचार किया।
तेजपाल के वकील कपूर ने इस आदेश की जानकारी देते हुये बताया कि न्यायालय ने उनके मुवक्किल को तीन सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत प्रदान कर दी है। वरिष्ठ पत्रकार 50 वर्षीय तेजपाल के खिलाफ पिछले साल गोवा के एक होटल में एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अपनी कनिष्ठ सहयोगी के यौन उत्पीड़न और शीलभंग करने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। तेजपाल को 20 नवंबर, 2013 को गिरफ्तार किया गया था।
तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी महिला सहयोगी का सात नवंबर को उत्पीड़न किया और अगले दिन फिर यह अपराध दोहराया। तेजपाल इस समय गोवा के वास्को शहर मे सादा उपजेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
(एजेंसी)