मुंबई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टीवी धारावाहिक ‘करुणा के सागर महावीर’ का प्रसारण रोकने के आदेश दिये हैं। वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा द्वारा की मांग पर जावड़ेकर ने आज ये आदेश जारी किए। दूरदर्शन पर 13 अगस्त से इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू होनेवाला था, जो इस आदेश के बाद नहीं होगा।
नई दिल्ली में शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री से विधायक लोढ़ा ने मुलाकात की एवं इस धारावाहिक के बारे में जैन समाज की भावनाओं से अवगत कराया। जावड़ेकर को उन्होंने ‘करुणा के सागर महावीर’ सीरियल के प्रसारण का आदेश निरस्त करने की मांग का एक पत्र भी सौंपा। इस पत्र में कहा गया है कि जैन तीर्थंकरों, गणधरों एवं साधु – साध्वी का अभिनय करना जैन मत के सिद्धांतों के मुताबिक इन महान किरदारों का अपमान है।
आचार्य मुक्तिवल्लभ सूरीश्वर महाराज एनं पंन्यास उपाध्याय वल्लभ विजय महाराज की भावनाओं से अवगत कराते हुए विधायक लोढ़ा ने मंत्री जावड़ेकर से मांग कि प्रसारण की तारीख 13 अगस्त बहुत नजदीक होने के कारण भगवान महावीर पर बने इस सीरियल को तत्काल रोकने के आदेश जारी किए जाएं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विधायक लोढ़ा की इस मांग को तत्काल मानते हुए पंच परमेष्ठी प्रोडक्शन के सीरियल को रोकने के आदेश जारी किए हैं। जिससे जैन धर्मावलंबियों की भावनाओ को ठेस न पहुंचे। विधायक लोढ़ा ने जावड़ेकर द्वारा तत्काल कारवाई करने के लिए उनका आभार जताया है।