धनतेरस के दिन भारवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने एक फोटो शेयर की. अंग्रेजी के S आकार में सजाए दीओं की तस्वीर में धनतेरस की शुभकामनाएं थी. जानेमाने फोटोग्राफर बिमल ने इस फोटो को कुछ देर पहले अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम एकाउंट से ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की थी. कुछ ही घंटों बाद हूबहू वैसी ही फोटो मामूली फेरबदल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसब़ुक एकाउंट से शेयर की गई.
इस फोटो को देख कर नेपाल ने अपने फेसबुक पर लिखा, ‘मेरे एक फोटो को मेरे सबसे बड़े हीरो, एक सच्चे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर लगाया है. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं लेकिन मेरा सबसे बड़ा सवाल और चिंता यह है कि फटॉग्रफर को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया है. तथाकथित कॉपीराइट का क्या हुआ? उन्होंने मेरी इजाजत नहीं ली. क्या कोई सुझाव है?’
नेपाल का यह फोटो उनके फ्लिकर अकाउंट पर मौजूद है और दीवाली की तस्वीरें सर्च करने पर मिल जाती है, नेपाल कहते हैं, ‘मैं नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े फैन्स में से हूं लेकिन जिस तरह उन्होंने यह तस्वीर इस्तेमाल की है, वह स्वीकार्य नहीं है, मैं मुआवजा और उचित क्रेडिट चाहता हूं.’