आजतक चैनल को एक खबर के लिए नित्यानन्द स्वामी से माफ़ी मांगनी पड़ी है। गौरतलब है कि खबर चलने के बाद नित्यानंद स्वामी की तरफ से चैनल को नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बाद आजतक को 18 और 19 सितम्बर को चैनल पर माफीनामा प्रसारित करना पड़ा। सवाल है कि जब चैनल के पास ठोस सबूत नहीं थे तो ऐसी हवाई खबर चलाने की क्या जरूरत थी जिसकी हवा सिर्फ एक नोटिस में ही निकल गयी। देखें टीवी टुडे की तरफ से भेजा गया माफीनामा।
नयी ख़बरें
ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW की नविका कुमार ने ऐसे...
ENBA अवॉर्ड्स मिलने पर TIMES NOW और Times Now Navbharat की एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए लिखा कि...










