आजतक चैनल को एक खबर के लिए नित्यानन्द स्वामी से माफ़ी मांगनी पड़ी है। गौरतलब है कि खबर चलने के बाद नित्यानंद स्वामी की तरफ से चैनल को नोटिस भेजा गया था। नोटिस के बाद आजतक को 18 और 19 सितम्बर को चैनल पर माफीनामा प्रसारित करना पड़ा। सवाल है कि जब चैनल के पास ठोस सबूत नहीं थे तो ऐसी हवाई खबर चलाने की क्या जरूरत थी जिसकी हवा सिर्फ एक नोटिस में ही निकल गयी। देखें टीवी टुडे की तरफ से भेजा गया माफीनामा।
नयी ख़बरें
इंडिया टुडे ग्रुप ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बजाई घंटी !
भारतीय मीडिया इतिहास में इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने 50 वर्षों की यात्रा पूरी कर एक यादगार अध्याय जोड़ दिया है। गोल्डन जुबली के...









