न्यूज इंडिया की एंकर निदा अहमद सियासत के मैदान में उतरी

एंकर निदा अहमद अब पत्रकारिता छोड़ राजनीति के मैदान में उतर रही है।

nida ahmad anchor news india

न्यूज इंडिया (News India) की प्रमुख एंकर (Anchor) निदा अहमद (Nida Ahmed) अब सियासत के मैदान में हाथ आजमायेंगी। कॉंग्रेस के टिकट पर वे आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव में संभल सीट से चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि निदा संभल की ही है और इनका जन्म भी वही हुआ।

निदा अहमद कई वर्षों से टेलीविजन पत्रकारिता में सक्रिय थी। न्यूज इंडिया के पहले वे इंडिया न्यूज, ज़ी यूपी-उत्तराखंड, तेज (गुड न्यूज टुडे), समाचार प्लस, ईटीवी के साथ भी काम कर चुकी हैं।

अपनी सियासी सफर के बारे में जानकारी देते हुए निदा सोशल मीडिया पर लिखती हैं –

न्यूज इंडस्ट्री में निदा अहमद का सफरनामा

न्यूज एंकर निदा अहमद अब नोएडा फिल्म सिटी में हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ इंडिया’ ( NEWS INDIA ) में सीनियर एंकर प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही थी। यहीं से वो राजनीति की ओर चल पड़ी हैं। न्यूज़ इंडिया से पहले वो ‘ज़ी यूपी-उत्तराखंड’ में एंकर कम प्रड्यूसर की जिम्मेदारी निभा रही थीं। उससे पहले साल 2020 तक वो इंडिया टुडे ग्रुप के ‘तेज़’ न्यूज चैनल की टीम हिस्सा थीं। ‘तेज़’ में वह सीनियर एसोसिएट प्रड्यूसर के साथ-साथ एंकरिंग की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। यूपी-उत्तराखंड के रीजनल न्यूज चैनल ‘न्यूज़ 1 इंडिया’ से निदा यहां पहुंची थीं। इससे पहले निदा अहमद ने ‘समाचार प्लस’ में बतौर एंकर करीब दो साल काम किया.. निदा अहमद ने अपने करियर की शुरुआत क्राइम रिपोर्टर के रूप में की। ‘इंडिया न्यूज’ ‘ज़ी यूपी उत्तराखंड, ‘ज़ी सलाम’ ‘तेज’, ‘समाचार प्लस’, के अतिरिक्त निदा ‘ईटीवी नेटवर्क’ NETWORK18 और ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ में भी काम कर चुकी हैं। निदा ने ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ से अपने करियर की शुरुआत बतौर असिसटेंट प्रड्यूसर की थी, जहां से ही उन्होंने एंकरिंग की बारीकियों को सीखा और क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई।

संभल में जन्म, अब संभल को संवारने का उठाया बीड़ा

निदा अहमद का जन्म उत्तरप्रदेश के संभल ज़िले में हुआ था। उनके दादा ज़रीफ़ भट्टा चैयरमेन लगातार 25 साल तक संभल के चैयरमैन रहे। उनके पिता टीचर और मां हाउस वाइफ हैं। यहां तक आने का सबसे बड़ा श्रेय अगर वो किसी को देना चाहती हैं, तो वो हैं उनके पति रज़ा अहमद। रजा अहमद उनके लिए हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह खड़े रहे.. क्योंकि निदा आगे पढ़ना चाहती थीं लेकिन बारहवीं के बाद ही शादी हो जाने के कारण पढ़ाई बीच में छूट गई लेकिन निदा अहमद ने हार नहीं मानी.. शादी के बाद वो दिल्ली आ गईं और एक बेटे को जन्म देने के बाद निदा ने अपने पति के सामने आगे पढ़ायी करने और जीवन में कुछ बनने की इच्छा ज़ाहिर की और उस दिन से लेकर आज तक उनके पति का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहता है। शादी के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करके और साथ ही अपने घर की भी सारी ज़िम्मेदारियां उठाते हुए निदा आज इस मुक़ाम पर पहुंची हैं। निदा अहमद की गिनती मीडिया की उभरती हुई खूबसूरत और तेज़ तर्रार एंकर में की जाती है। निदा आज अवाम की पसंदीदा आवाज़ बन गयी हैं। सामाजिक सेवा में भी निदा का ​​योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। गरीब बच्चों की मदद के लिये निदा को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। निदा अहमद को मीडिया इंडस्ट्री में भी काफी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

निदा अहमद को मिले अवॉर्ड

  • निदा को Youth ICON Award 2017 से नवाजा जा चुका है
    Women Power Society की तरफ से राष्ट्रीय स्वर्णिम हिन्द अवार्ड 2018 से नवाज़ा गया
    पीस ऑफ इंडिया की तरफ से बेस्ट एंकर का अवार्ड मिला
    राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर भी कई बार सम्मानित किया गया है
    शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान जाट सभा भी सम्मानित कर चुकी है
    एनसीआर मीडिया क्लब की और से काफी बार पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है
    हिंदुस्तान की बेटियां सम्मान 2018
    ASIA AWARD 2019
    NATIONAL WOMEN ACHIEVER AWARD 2019
    LIFETIME ACHIEVEMENT AWARD 2019
    WOMAN OF SUBSTANCE AWARD 2020
    AIAC EXCELLENCE AWARD 2021
    2020 में कोरोना काल में 55 Corona Warrior Awards से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.