न्यूज एक्सप्रेस के निशांत चतुर्वेदी का फैसला, सोने की चमक के आगे ख़बरों की चमक फीकी नही पड़ने देंगे

nishant chaturvedi news anchor
निशांत चतुर्वेदी

न्यूज़ एक्सप्रेस का साहसिक फैसला
न्यूज़ एक्सप्रेस का साहसिक फैसला
खबर दिखाना गलत नहीं लेकिन खबर को तमाशा बनाकर दर्शकों के साथ खेलना किसी धोखे से कम नहीं. हिंदी के तमाम बड़े-बड़े समाचार चैनल आजकल इसी खेल में लगे हुए हैं. सबको खजाने की तलाश है. तलाश टीआरपी खजाने की और जिसकी चाहत में बाकी सारी ख़बरों को दरकिनार करके बस महाखजाने की महाकवरेज की जा रही है. दर्शकों के सामने पीपली लाइव का दृश्य और उसके किरदार सामने हैं. लेकिन इस भीड़ से हटकर स्टैंड लिया है न्यूज़ एक्सप्रेस के चैनल हेड निशांत चतुर्वेदी ने. न्यूज़ एक्सप्रेस ने फ़ैसला किया है कि एक खबर के चलते देश के करोड़ों दर्शकों को दूसरी कई ज़रूरी ख़बरों से दूर नहीं रखा जा सकता है।

news-express-gold2न्यूज़ एक्सप्रेस ने बाकायदा कार्यक्रम चलाकर इस संदर्भ में अपना स्टैंड क्लियर किया कि वे खजाने की खोज में बाकी ख़बरों की तिलांजलि नहीं देंगे. न्यूज़ एक्सप्रेस ने एलान किया कि , ‘ख़बरों को लेकर भले ही फिल्म तक में न्यूज़ चैनलों का मजाक उड़ाया गया हो लेकिन हम मीडिया को मजाक नहीं बनने देंगे। माना कि खजाने का मिलना देश के लिए ज़रूरी है लेकिन जो ख़बरों का खजाना है उसकी अनदेखी हम किसी भी क़ीमत पर नहीं कर सकते। और इसीलिए हम अपने दर्शकों को उन ख़बरों से रुबरू कराते रहेंगे। ताकि सोने की चमक के आगे ख़बरों की चमक फीकी नहीं पड़े।’

news-express-gold1न्यूज़ एक्सप्रेस और चैनल हेड निशांत चतुर्वेदी के इस साहसिक कदम का स्वागत होना चाहिए. बड़े चैनलों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि महाखजाने की खोज में वे अपने असली खजाने यानि दर्शकों को भूल रहे हैं. यह खजाना हाथ से गया तो दुबारा नहीं मिलेगा. इतिहास गवाह है. बहरहाल न्यूज़ एक्सप्रेस और निशांत चतुर्वेदी को बधाई. उम्मीद करते हैं कि वे अपने फैसले पर कायम रहेंगे और खजाने की खोज के इस पीपली लाइव से दूर रहेंगे. आमीन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.