भारत में चैनल चलाने वाली कंपनियां घाटे में क्यों है ?

TV-CHILDआलोक जोशी : ब्रिटेन में रंगीन टीवी देखने की सालाना फीस £145.50 है। यानी आज के रेट पर करीब पंद्रह हजार रुपए। और इस फीस में आपको सिर्फ पांच टेरेस्ट्रियल चैनल देखने को मिलते है। जिनमें से तीन आपको शायद देखने लायक न लगें। इसके ऊपर कुछ देखना है तो फिर केबल कनेक्शन या डिश लगवाने का पैसा अलग। और उसमें भी कुछ चैनलों के बेसिक पैक के बाद एक एक चैनल चार से छह पाउंड (400 से 600 रुपए) तक का होता है। .. आज की रेट लिस्ट से वहां ताज़ा दूध 44 पेंस यानी लगभग पैंतालीस रुपए लीटर है और स्काच की एक बोतल बीस पाउंड यानी करीब दो हजार रुपए की मिल रही है। अब अपने टीवी बिल का हिसाब लगाइए और समझिए कि चैनल चलानेवाली कंपनियां घाटे में क्यों हैं। और याद रखिए कि भारत में हर वो आदमी कोई पैसा नहीं दे रहा है जिसके घर टीवी है। (डिश के लिए वहाँ कम से कम तीस पाउंड महीने का अलग से लगता है। बेसिक । साल में कुल जमा क़रीब साठ पैंसठ हज़ार का हिसाब बनता है।)

Sandeep Verma अपन तो बहुत पहले से ही मुफ्त में खबरे बाटने के धंधे की जरूरत पूछते रहे है . मगर लोग है कि पच्चीस रूपया में न्यूस चैनेल देख-सुनकर पैसे खर्चने का अहसान जताते है . मगर क्या यह जरूरी नही है कि चैनल वाली कम्पनिया अपने आय के स्रोत की भी खबर से अपने दर्शको-पाठको को बताते चले , मगर इस मुद्दे पर खबर सेंसर हो जाती है . अगर दर्शको-पाठको को हमदर्दी होगी ,जरूरत महसूस होगी तो मुफ्त के नाम पर ठगे जाने की बजाये पैसे खर्च करना भी सीख जायेंगे .

रहस्य यह है कि मुफ्त जैसी कीमत में जनता को खबरे और मनोरंजन की कीमत अंततः जनता ही चुकाती है , बस कैसे यह उसे भी नहीं मालुम . और ना ही कोई बताना चाहता है . मीडिया में तो सस्ता बेचना एक अपराधिक षड्यंत्र होना चाहिए .

Vijay Rana Basic sky package is now £18, Sky sports is £20, News and discovery packag is £6 and Indian Channels, excluding Zee, are £18. My total TV bill is £64 per month plus BBC £145.50 a year.

(आलोक जोशी के फेसबुक वॉल से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.