अभिषेक श्रीवास्तव, स्वतंत्र पत्रकार
हमें दिल्ली चुनाव के दौरान मीडिया की ओर से बताया गया था कि भाजपा ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। सबको मैदान में उतार दिया है। वेब पर ऐसी खबरें भी हैं कि अमुक मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और सचिवालय खाली पड़े हैं। जितना मैं घूमा, मुझे सड़कों पर दिल्ली के ही नेता दिखे। केंद्रीय कैबिनेट का एक भी चेहरा (दिल्ली से बाहर का) मुझे चुनाव प्रचार में नहीं दिखा, न ही भाजपा का कोई मुख्यमंत्री। मतदान के अगले दिन 8 फरवरी को बेशक सारे मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने आए थे, लेकिन उससे पहले प्रचार का कुछ पता नहीं चल रहा।
अपने पत्रकार मित्रों से मैं जानना चाहता हूं कि क्या आपने शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, वसुंधरा राजे, मनोहर खट्टर आदि बीजेपी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों को दिल्ली के चुनाव प्रचार अभियान में प्रचार करते कहीं भी देखा है? कोई वीडियो प्रचार का? कोई तस्वीर प्रचार करते हुए दिल्ली के किसी इलाके की?
अगर हो, तो ज़रूर लिंक यहां डालें। मैं इस बात से आश्वस्त होना चाहता हूं कि बीजेपी ने वास्तव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी फिर भी हार गई।
@fb