कोरोना युग में वीडियो मीटिंग एप ज़ूम सुपरहिट रहा और अब इसी को देखते हुए इसे और विस्तार देते हुए कंपनी ने ऑनलाइन इवेंट्स के लिए नया प्लेटफॉर्म ऑनजूम नाम से लॉन्च किया है।
यह प्लेटफॉर्म उन पेड यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो इसके माध्यम से फिटनेस क्लासेज, कन्सर्ट्स, स्टैंडअप और म्यूजिक लेसंस जैसे इवेंट्स क्रिएट, होस्ट और मोनेटाइज कर सकते हैं।
इस नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेजबान अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं और अपनी पहुंच नए ऑडिएंस तक कर सकते हैं।
जूम ने अपने नए प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए यूजर्स को कई सुविधाएं दी हैं। जैसे कि वे इस पर टिकट गिफ्ट कर सकते हैं और साथ ही साथ एक अटेंडी डैशबोर्ड भी क्रिएट कर सकते हैं।
जूम ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म की सेवाएं बुधवार से अमेरिकी यूजर्स के लिए पब्लिक बेटा पर उपलब्ध हो गई हैं। (एजेंसी)