जी नेक्स्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज पुणे ने शुरू किये बेहतर मीडिया कोर्सस !

प्रेस विज्ञप्ति

पुणे.मीडिया के ढेर सार संस्थान,लाखो की फीस छात्रों से वसूलते है। विश्वविद्यालय स्तर के पत्रकारिता एव जनसंचार के स्नातक,स्नातकोत्तर उपाधि में भी परम्परागत सिलेबस ही आज भी पढ़ाया जा रहा है। चुकी पिछले १० वर्षो में मीडिया का दायरा काफी बदला है। हर दिन नई तकनिकी प्रणाली से प्रिंट, टीवी, वेब, न्यूज़ एंजेंसी, पीआर कंपनी, विज्ञापन एजेंसी, कॉर्पोरेट सेक्टर, प्रोडक्शन हाउसेस आदि काम का दायरा भी बदल चुका है। जिनके पास स्किल है, क्षमता है , मीडिया की भाषा, लिक से हटकर सोचने का तजुर्बा है ऐसे छात्र मीडिया में बेहतर नेम, फेम, पैसा कमा सकते है। वेब मीडिया के जरिये आप फ्रीलांस जर्नलिज्म करके अच्छी खासी आय प्राप्त कर सकते है।

जी नेक्स्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मीडिया स्टडीज पुणे ने मीडिया के बदलते मायने, तकनीकी, ढाँचा आदि को ध्यान में रखते हुए दो मीडिया प्रोग्राम को शुरू किया है। जिसमे पी. जी डिप्लोमा इन वेब एंड प्रिंट जर्नलिस्म एवं पी. जी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिस्म शामिल है। यह दोनों पाठ्यक्रम पूर्णकालीन है। प्रोग्राम की खासियत है की दोनों पाठ्यक्रम अग्रेजी, हिंदी एवं मराठी माध्यमो में उपलब्ध है। महाराष्ट्रा सरकार के पंजीकृत एज्युकेशनल संस्थान द्वारा यह पाठ्यक्रम चलाये जाएंगे। फीस काफी कम रखी गई है ताकि सभी स्तर के छात्र इस अवसर का लाभ ले सके। जी नेक्स्ट इंस्टिट्यूट ने इस पाठ्यक्रम में वेब तकनीकी तकनीक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी विभिन्न जानकारियों को शामिल की गई है मसलन रिपोर्टिंग (जिसमें खोजी पत्रकारिता, पॉलिटिक्स, फिल्म, करेंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, व्यापार, ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरी आदि शामिल हैं) स्क्रिप्टिंग, कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग, होस्टिंग, डोमेन बुकिंग, कमर्शियल ब्लॉगर्स , ब्लॉगिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट्स के मीडिया एथिक्स एवं कार्यप्रणाली, साइबर क्राइम व लैंग्वेज को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। टीवी मीडिया में भी नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। रिपोर्टिंग, एडिटिंग, स्क्रिप्टिंग, प्रोडक्शन के साथ साथ मीडिया रिसर्च, प्रोडक्ट ब्रांडिंग,मीडिया मार्केटिंग आदि भी सीलाबेस में शामिल किया गया है।

जी नेक्स्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर आशीष देशपांडे है। जो विभिन्न न्यूज चैनल्स और अखबारों में बड़े पदों पर कार्यान्वित रहें हैं। मुख्य मेंटर कि जिम्मेदारी सुजीत ठमके को दी गई है। सुजित ठमके ने चैनल्स एवं अखबारों में मुख्य संवाददाता के रूप में कार्य किया है। वर्त्तमान में भारत सरकार के अधीन संस्थान में कॉर्पोरेट पी. आर की जिम्मेदारी संभाल रहे।

Email :- gnextmedia.info@gmail.com, gnextmediadirector@gmail.com

(प्रेस विज्ञप्ति)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.