पिछले दिनों दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में घटना के एकमात्र चश्मदीद का इंटरव्यू दिखाकर ज़ी न्यूज़ ने एक नया तूफ़ान खड़ा कर दिया था.
लेकिन दर्शकों ने ज़ी न्यूज़ के इस कदम का स्वागत किया है और माना है कि चश्मदीद का ज़ी न्यूज़ पर इंटरव्यू दिखाना सही कदम था.
मीडिया खबर डॉट के ऑनलाइन सर्वे में ये बात सामने आयी है. सर्वे में भाग लेने वाले 65.8% लोगों ने इसे मीडिया ट्रायल मानने से इंकार करते हुए ज़ी न्यूज़ द्वारा इंटरव्यू दिखाए जाने का स्वागत किया.
लेकिन 34.2% ने इसका विरोध भी किया और इसे एक किस्म का मीडिया ट्रायल माना.
सर्वे के सवाल के रूप में पूछा गया था कि, ‘ज़ी न्यूज़ द्वारा दिल्ली गैंगरेप के चश्मदीद का इंटरव्यू चैनल पर दिखाना क्या गलत था ? क्या यह एक किस्म का मीडिया ट्रायल है?’
सर्वे 8 से 19 जनवरी के बीच हुआ.
Sir,
I appreciate Z news, who has carried out interview. It was quite impressive.