मीनाक्षी शर्मा
इस फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका अभिनीत की है जोय किंग ने, जिसे आतंकवादी बंधक बना लेते हैं. चैनिंग अपने बेटी को उनके चंगुल से बचाने के लिए जी जान की बाजी लगा देते हैं. फिल्म ‘व्हाइट हाउस डाउन’ की शूटिंग के दौरान वो बार – बार इमोशनल हो जाते थे क्योंकि इस फिल्म के दौरान ही उनके बेटी का जन्म हआ था. चैनिंग को उसकी बहत याद आती थी और यही असली इमोशन उनकी फ़िल्मी बेटी के साथ शूटिंग में काम आये. अपनी बेटी के बारे में बात करते समय चैनिंग कुछ ज्यादा खुश रहते हैं और कहते हैं कि, मेरी बेटी एवर्ली प्यारी है. जब भी मैं उससे दूर रहता हूँ मुझे अच्छा नही लगता. उससे दूर रहने के बारे में सोच कर ही मुझे डर लगता है. शूटिंग के बाद मुझे बस उससे खेलना ही पसंद है.”
फिल्म “व्हाइट हाउस डाउन” अंग्रेजी, हिंदी और तमिल इन तीन भाषाओं में पूरे भारत में १९ जुलाई को रिलीज़ हो रही है.