मायावती ने उठाया वोटिंग मशीन पर सवाल
उ.प्र.में चुनाव परिणाम चौकाने वाले हैं. इसमें एक तरफ भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है तो दूसरी तरफ सपा और बसपा का सूपड़ा साफ़ हो गया. इसी पर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी पार्टी की हार के लिए वोटिंग मशीन को ज़िम्मेदार ठहराया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि EVM में विरोधियों के वोट भी बीजेपी को गए. उन्होंने कहा कि भाजपा की ये जीत गले से नहीं उतरती. आखिरकार मुस्लिम वोट बीजेपी को कैसे मिले? बटन कोई दबाओ वोट भाजपा को जाएगा. वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करके भाजपा चुनाव जीती. BJPईमानदार है तो चुनाव रद्द करवाए.
हालांकि मायावती के इस आरोप को शायद ही कोई गंभीरता से लेगा. मायावती की पार्टी के प्रबल समर्थक वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ऐसी किसी संभावना को पहले ही खारीज कर चुके हैं.उन्होंने पूर्व में लिखा था कि ऐसा होना मुमकिन नहीं.
ऐसे में ये माना जा रहा है कि हार की खीज में मायावती ने ये आरोप लगाया है.लेकिन विवाद तो खड़ा हो ही गया.चुनाव आयोग की भूमिका भी इससे संदेह में आ जायेगी.