
मीडिया खबर डॉट कॉम के यूट्यूब चैनल पर वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी सुपरहिट हैं. एनडीटीवी इंडिया बैन वाले मुद्दे पर उनके दिए वीडियो संदेश को पाठकों और यूट्यूब के दर्शकों ने खूब पसंद किया और तकरीबन बीस हज़ार हिट्स हुए. गौरतलब है कि विनोद कापड़ी एनडीटीवी इंडिया पर प्रतिबंध मामले में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों पत्रकारों में से एक हैं. यदि आपने अबतक ये वीडियो नहीं देखा तो अब देखिये –
हा हा हा.. यूट्यूब पर काउंटर भी लगा होता है संपादक जी..
ई विनोद कापड़ी भी भूमिहार है क्या जो आजकल उसके गुणगान में जुटे हुए हैं?
नहीं. लेकिन लगता है कि आप जाति विशेष पर खास नज़र रखते हैं और आपका जाति का चश्मा हाई पावर का है. क्या करें देश का माहौल ही ऐसा है. बेबाक टिप्पणी करते रहे. आभार.