विजय शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है. वे वहां संपादकीय विभाग में एसो. सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. वे पिछले 11 साल से संसथान के साथ जुड़े हुए थे. उसके पहले उन्होंने तकरीबन 7 साल ज़ी न्यूज के साथ भी रहे.
उन्होंने अपने सक्रिय पत्रकारिता की शुरुआत 1991-92 में फैजाबाद से जनमोर्चा अखबार से की थी. कुछ समय के लिए तरुणमित्र और दैनिक जागरण से भी जुड़े । वैसे उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और दिल्ली के Indian Institute of Mass Communication से पत्रकारिता की पढाई की है.
पैकेजिंग और वॉयस ओवर से उन्हें न्यूज़ इंडस्ट्री में ख़ास पहचान मिली.रेडियो, थियेटर और साहित्य की इनकी पृष्ठभूमि है.बहुत कम लोग जानते हैं कि करीब 20 साल पहले इन्होने दो छोटे टीवी सीरियलों के लिए अभिनय भी किया था और कई शैक्षिक रेडियो नाटक भी लिख चुके हैं. उनके खाते में ZEE न्यूज और ABP न्यूज के कई लोकप्रिय कार्यक्रम हैं.
पिछले साल एक अनूठी पहल के तौर पर उन्होंने टीवी पत्रकारों के काव्य समागम ‘शब्दोत्सव‘ का आयोजन नोएडा के मारवाह स्टूडियो में किया था जो काफी चर्चित हुआ था । वे मूल रूप से वाराणसी के हैं लेकिन ज्यादातर समय उनका फैजाबाद में बीता है और पिछले दस साल से गाजियाबाद में रह रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक ABP न्यूज से इस्तीफे के बाद वे फिलहाल Mid Career Break पर हैं और खुद के नए मीडिया वेंचर की दिशा में काम कर रहे हैं. मीडिया खबर की तरफ से उन्हें भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं.