विजय कुमार यादव टीवी99 से जुड गए हैं. उनकी नियुक्ति मुंबई के ब्यूरो चीफ के पद पर हुई है. विजय यादव मुंबई के जाने – माने पत्रकार हैं. इनकी ख़ास पकड़ महाराष्ट्र पुलिस में है. इन्होंने दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत किया था. इसके बाद इन्होंने कई मीडिया समूह को अपनी सेवाएं दी है जिसमें जनसत्ता , हमारा महानगर मुंबई संध्या , मुंबई टाइम्स , उर्दू टाइम्स, जन सन्देश न्यूज़ चैनल, इन टाइम आदि . इन टाइम में इन्होंने राजीव कुंवर बजाज के साथ इल्क्ट्रोनिक मीडिया में प्रवेश किया.
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...