रॉबर्ट वाड्रा पर कार्टूनकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद ‘रॉबर्ट वाड्रा’ ने टेलीविजन न्यूज़ एजेंसी ‘ANI’ के रिपोर्टर के साथ बदसलूकी क्या की, पूरे मीडिया में हंगामा में मच गया. न्यूज़ चैनल,अखबार से लेकर सोशल मीडिया तक में रॉबर्ट वाड्रा की लानत – मलानत शुरू हो गयी तो साथ में उनके बचाव के लिए कांग्रेस समर्थकों ने भी मोर्चा संभाल लिया. ट्विटर पर आपसी बहस इतनी धुँआधार हुई कि हैश टैग #VadraAttackedJournalist आज टॉप ट्रेंड में पहुँच गया है. देखें लाइव #VadraAttackedJournalist में कौन क्या कहता है –