वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार उमेश चतुर्वेदी की सिल्वर रंग की कार दक्षिण दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके से चोरी हो गई है। इस कार का नंबर DL 3CAY4578 है। इसकी शिकायत दिल्ली के वसंत विहार थाने में की जा चुकी है। इस कार पर जी न्यूज और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का स्टिकर लगा हुआ है। अगर आपको कहीं दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें।