मुंबई। धारावाहिक ‘सरस्वतिचंद्र’ से छोटे पर्दे की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे फिल्मकार संजय लीला भंसाली का कहना है कि एक माध्यम के रूप में टेलीविजन आसान नहीं है।
भंसाली ने गुरुवार को धारावाहिक के लांच के मौके पर कहा कि टेलीविजन आसान माध्यम नहीं है। इसकी अपनी आवश्यकताएं हैं। इसमें कलाकारों और लेखकों पर भी बहुत दबाव रहता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा।
‘सरस्वतिचंद्र’ एक उत्कृष्ट प्रेम कथा है जो इसी नाम से लिखे गए गुजराती उपन्यास पर आधारित है। यह उपन्यास 15 साल में लिखा गया था और पहली बार 1887 में प्रकाशित हुआ था। भंसाली ने कहा कि उन्होंने उपन्यास का रुपांतरण किया है और कुछ आवश्क बदलाव भी किए हैं।
धारावाहिक की कहानी वहां से शुरू नहीं होती जहां से उपन्यास शुरू होता है। फिल्म ‘देवदास’ में पारो और चंद्रमुखी मिलते हैं लेकिन उपन्यास में वो कभी नहीं मिलते। धारावाहिक 25 फरवरी से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।








