भारत-आस्ट्रेलिया का मैच खत्म हुआ नहीं कि न्यूज़ चैनलों के स्क्रीन पर टेलीविजन सेट फूटने लगे. न्यूज़ चैनलों की माने तो भारत की हार से आहत क्रिकेटप्रेमियों ने अपना गुस्सा टेलीविजन सेट पर निकाला.लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? या फिर ये भी कोई टेलीविजन स्क्रिप्ट का हिस्सा होता है. टेलीविजन पत्रकारिता में लंबा अनुभव रखने वाले पत्रकार रजत अमरनाथ सवालिया लहजे में एफबी पर लिखते हैं-
हज़ार हज़ार रूपये के “रिटायर्ड” टीवी तोड़े जा रहे हैं और TRP बटोरी जा रही है EVERYTHING IS PLANNED – रजत अमरनाथ
20 साल टीवी पत्रकारिता करने के बावजूद आज समझ नहीं आया की ऐसा कौन सा सिस्टम टीवी चैनलों ने लगा रखा था कि मैच हारने के दस मिनट के अंदर ही सड़को पर प्रदर्शन, टीवी तोड़ने के विज़ुअल,क्रिकेट खिलाड़ियों की जलती तस्वीरें गुस्साये लोगो के बाईट छोटे छोटे शहरो से आई खबरें टीवी पर चलने लगी थी ABP, AAJTAK,ZEENEWS,NDTV या जिस चैनल ने दिखाया है उसका कोई भी संपादक मुझे बता सकता है????