भोपाल दिसम्बर 1 । भोपाल निवासी तन्मय अग्रवाल को हाल ही में वर्ल्ड यूथ कॉन्फ्रेंस 2016 में वंचितों के कानूनी अधिकार के लिए विशेष योगदान एवं प्रयास उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराने एवं भोपाल शहर में सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रतिष्ठित शंघाई यूथ लीडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस पिछले दिनों नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई थी। यूथ फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट थीम पर सम्पन्न हुई इस कॉन्फ्रेंस में नब्बे देशों के 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
तन्मय माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के प्रो. सी.पी. अग्रवाल के सुपुत्र हैं और वर्तमान में नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने विश्व शांति न्याय मजबूत संस्थान और प्रभावी निर्णय क्षमता को लेकर पेपर भी प्रस्तुत किया है।इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित होने पर उन्होंने कहा कि यह विश्वभर के 400 प्रतिभागियों के बीच सम्मानित होना गौरवपूर्ण है। यह अवॉर्ड मेरे माता-पिता मित्रों और उन सबको समर्पित है जिन्होंने इस कार्य के लिए मुझे सहयोग किया।
(प्रेस विज्ञप्ति)