न्यूज़ चैनलों का कोई ठिकाना नहीं. कब किसे चने के झाड़ पर चढ़ा और कब किसे रसातल में घुसा दे कहा नहीं जा सकता. फटाफट ख़बरों का चैनल ‘तेज’ पर ऐसी ही खबर चैनल चली जिसमें नरेंद्र मोदी के तारीफों के ऐसे पुल बाँधे गए कि पूछिए मत. इसमें मोदी को सुपरमैन के अवतार में दिखाया गया. बहरहाल एनीमेशन की दृष्टि से जबरदस्त था. सुपरमैन के स्केच में भी मोदी का रेखांकन बढ़िया …. आप भी देखिए तस्वीर :