भारत में तीन दिन पहले एनडीटीवी इंडिया के प्रतिबंध का मामला जोर-शोर से चल रहा था. लेकिन करेंसी मामले के बाद मामला पूरी तरह से पलट गया और अब सिर्फ चर्चा के केंद्र में पांच सौ और हज़ार रुपये के रद्द नोट है.सरकार के इस फैसले से हर कोई आश्चर्य में है.समर्थक और विरोधी सबके मन में कुछ प्रश्न है. सबसे बड़ा प्रश्न तो ये है कि सरकार ने कैसे और क्यों कर ऐसा फैसला लिया और इस फैसले की भनक किसी को कैसे नहीं लगी? इन्हीं सवालों का अरुण जेटली से जवाब लेने के लिए ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी ने आज उनका इंटरव्यू लिया जिसे चैनल पर प्रसारित भी किया गया. सुनिए करेंसी बदलने की कथा खुद अरुण जेटली की जुबानी –
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...









