न्यूज इंडस्ट्री से स्टार न्यूज भले गायब हो, लेकिन दिल्ली में दर्जन भर कारों पर स्टिकर के रूप में अब भी जिंदा है. गठबंधन टूटने की वजह से पिछले साल स्टार न्यूज़, एबीपी न्यूज़ में तब्दील हो गया और स्टार न्यूज़ इंडस्ट्री से गायब हो गया. लेकिन उसके बावजूद उसका ‘लोगो’ दिल्ली में दर्जनों कारों पर अब भी चिपका हुआ है. ऐसी ही एक कार कल द्वारका (दिल्ली) में दिखी जिसका नंबर DL 9CLCCL 4580 है. लाल रंग की मारुती – स्विफ्ट गाड़ी अकेली गाड़ी नहीं है जिसपर स्टार न्यूज का ‘लोगो’ बिंदास चिपका हुआ है. यानी चैनल का पता नहीं लेकिन ‘लोगो-स्टिकर’ जिंदाबाद.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...










