सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल में स्मृति ईरानी के पर कतरने की तैयारी की जा रही है. स्मृति ईरानी को कैबिनेट से हटाया जा सकता है या विभाग बदला जा सकता है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार जल्द मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल करने वाली है. इन दिनों बिहार के मंत्री से ट्विटर विवाद को लेकर स्मृति ईरानी एक बार फिर चर्चा में हैं. वैसे कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से ही विवादों से उनका गहरा रिश्ता रहा है. हैदराबाद यूनिवर्सिटी से लेकर जेएनयू और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी तक स्मृति ईरानी से जुड़े हैं तमाम विवाद. इसके अलावा मीडिया से बदसलूकी और फर्जी डिग्री रखने का आरोप भी उनपर लगता रहा है.
स्मृति ईरानी को लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वे वर्तमान में गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं और 8 अगस्त 2017 को स्मृति ईरानी का कार्यकाल खत्म हो रहा है.