तरुण तेजपाल पर यौन शोषण के जो आरोप लगे उसके बाद तहलका में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. नयी खबर है कि तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनपर लगातार ये आरोप लग रहा था कि वे इस मामले में तरुण तेजपाल को बचाने की कोशिश कर रही है. इसी आरोप के दवाब में शोमा चौधरी ने इस्तीफा दिया है.गौरतलब है कि पीड़ित लड़की ने सबसे पहले शोमा को ही ईमेल किया था. लेकिन शोमा ने इस मामले को अंदरुनी मानते हुए पुलिस से बात छुपाई. तहलका केस में ये छठा इस्तीफा है. इससे पहले सीनियर एडिटर राना अय्यूब और 4 पत्रकार तहलका से इस्तीफा दे चुके हैं. गोवा पुलिस ने इस मामले में शोमा से पूछताछ भी की थी. इसके पहले यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को अबतक अग्रिम जमानत नहीं मिल पायी. तेजपाल के विदेश जाने पर रोक लग चुकी है और आज गिरफ्तारी भी संभव है.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...