5G डाउनलोड स्पीड के मामले में सऊदी अरब अव्वल

5G speed in saudi arab

दुनिया में 5जी नेटवर्क से डाउनलोड की सबसे ज्यादा तेज स्पीड सऊदी अरब की है और उसके बाद दक्षिण कोरिया की है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया में औसत स्पीड 336.1 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) तक पहुंच गई है। इंडस्ट्री ट्रैकर ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में 5जी डाउनलोड की औसत स्पीड 377.2 एमबीपीएस है। इस कंपनी ने 15 देशों में 1 जुलाई से 28 सितंबर के बीच डेटा ट्रैक कर यह सर्वे किया है।

वहीं दक्षिण कोरिया ने अपनी औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 4जी की 60.5 एमबीपीएस की औसत स्पीड से 5.6 गुना बढ़ा ली है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनसिग्नल की अगस्त की रिपोर्ट में दक्षिण कोरिया की 5जी नेटवर्क के लिए स्पीड 312.7 एमबीपीएस थी। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई 5जी उपयोगकर्ताओं के खर्च को लेकर भी इसमें खुलासे हुए हैं। उपयोगकर्ताओं का नेटवर्क से जुड़ा खर्च पिछली रिपोर्ट के दौरान सामने आए 20.7 प्रतिशत से बढ़कर 22.2 प्रतिशत हो गया है।

कई देशों ने 5जी नेटवर्क शुरू कर दिया है, जिनमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। हालांकि अभी वह नॉन-स्टैंडअलोन मोड पर नेटवर्क सर्विस दे रहा है, जिसके लिए उसे 4जी नेटवर्क के सपोर्ट की जरूरत होती है।

देश में अगस्त में 8.7 मिलियन (87 लाख) मोबाइल अकाउंट थे, जो उसके पिछले महीने से 8 लाख अधिक थे। (एजेंसी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.