नागपुर से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका समाचार विस्फोट के सफल प्रकाशन के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। समाचार विस्फोट ने गत तीन वर्षों में एक से बढ़ कर एक गंभीर जनपक्षधर मुद्दों को बेहतरीन ढंग से उठाया है। फिलहाल समाचार विस्फोट का प्रसार महाराष्टÑ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों के कुछ क्षेत्रों में है। समाचार विस्फोट का साप्ताहिक संस्करण रायपुर से प्रकाशित हो रहा है। साप्ताहिक संस्करण ने भी प्रकाशन के एक साल पूरा कर लिया है।
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









