बहस सियासत में आए ‘गधो’ पर पर होनी थी. लेकिन बात होने लगी सोशल मीडिया की गालियों पर और अंततः गधा पर भारी पड़ा गाली. वैसे गधा भी एक सॉफ्ट गाली ही है. हम बात कर रहे हैं ज़ी न्यूज़ के शो ‘ताल ठोक के’ की.आज रोहित सरदाना के शो में चर्चा होनी थी गधों की सियासत पर.
लेकिन बहस की शुरुआत में सपा प्रवक्ता सोशल मीडिया का मुद्दा लेकर एंकर रोहित सरदाना से उलझ पड़े. घनश्याम तिवारी शुरुआत से ही आक्रामक दिखे और ट्विटर पर पड़ी गालियों के लिए ज़ी न्यूज़ और रोहित सरदाना को ज़िम्मेदार ठहराते दिखे. रोहित ने बार-बार समझाया कि इसमें उनकी क्या गलती है? सोशल मीडिया पर किसी का बस नहीं और इसे रोका नहीं जा सकता.
लेकिन घनश्याम तिवारी फिर भी नहीं माने. अंत तक यही सिलसिला चलता रहा. रोहित सरदाना अफसोस करते रहे कि विषय पर बहस हो ही नहीं पायी. सारा समय बर्बाद हो गया. देखिए इस बहस का कुछ अंश –