मोदी और केजरीवाल युग के आने बाद पत्रकारिता में भी नए युग की सूत्रपात हो चुकी है.हालांकि इसकी व्याख्या सभी अपने-अपने हिसाब से कर रहे हैं. लेकिन एक बात पर सभी एकमत है कि पक्षधर पत्रकारिता की शुरुआत खुलेआम हो चुकी है. दर्शकों को पता है कि किस चैनल के किस एंकर/रिपोर्टर के शो में ख़बरों का क्या कलेवर होगा. उसी हिसाब से दर्शक भी बंट गए हैं. कोई रवीश कुमार की ड्राफ्ट की हुई ख़बरें देखना पसंद करता है तो कोई सुधीर चौधरी की डीएनए वाली पत्रकारिता. कुछ इसे पत्रकारिता कहते हैं तो कुछ इसे भक्ति पत्रकारिता की संज्ञा देते हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर फोटोशॉप से तैयार की गयी, ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गेरुवा वस्त्र में ज़ी न्यूज़ के प्रसिद्द एंकर रोहित सरदाना और सुधीर चौधरी नज़र आ रहे हैं. मजेदार ये है कि इस तस्वीर का लुत्फ़ इन पत्रकारों के समर्थक और आलोचक दोनों उठा रहे हैं. आप भी देखिये-