रिपब्लिक टीवी ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया साजिश रचने का आरोप

republic tv sting

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क और महाराष्ट्र सरकार में ठन गयी है. अब रिपब्लिक मीडिया ने आरोप लगाया है कि रिपब्लिक टीवी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार साजिश रच रही है. पढ़िए रिपब्लिक टीवी के वेबसाईट पर प्रकाशित खबर –

शीर्षक – सनसनीखेज खुलासा : अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की साजिश : महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री का स्टिंग में कबूलनामा (Written By Digital Desk | Mumbai | Published: October 21, 2020 12:34 IST)

मुंबई कांग्रेस ऑफ़िस के अंदर स्टिंग ऑपरेशन ठीक बाद रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की एसआईटी टीम ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस खुलासे में यह बात सामने आ गई कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

पिछले 13 दिनों में एक – एक कर हमने सारे साजिशों का पर्दाफ़ाश किया । तफतीश के दौरान पता चला कि रिपब्लिक के सारे षड़यंत्र महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्यालय में रचा गया। लेकिन आज दूसरे स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी योजना कितनी खतरनाक और शातिराना है। शरद पवार की पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग ऑपरेशन में यह कबूला कि महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ साजिश कर रही है।

रिपब्लिक भारत पर अर्नब के खिलाफ साजिश बेनकाब..

पढ़े- स्टिंग ऑरेशन में महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री नवाब मलिक का कबूलनामा-

कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग में कहा- अर्नब तो फंस गया, कहीं सुसाइड न कर ले
‘अर्नब अपनी ही दुनिया में रहते हैं’

‘अर्नब खुद को पागल करने पर उतारू’

‘अर्नब एक अलग दिमाग़ी स्थिति में हैं’

S.I.T रिपोर्टर…ये केस वगैरह जो चल रहा है…मैं जानना चाहती हूं कि आप रिपब्लिक के पीछे क्यों पड़े हैं ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : कौन पड़ा है रिपब्लिक के पीछे ?

S.I.T रिपोर्टर …सरकार

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : वो अपने हाथ से अपने आपको पागल…कभी हमें डर लगता है कि कहीं वो आत्महत्या ना कर ले…क्या होता है जो भी रास्ते में वो जा रहा है, वो क्योंकि अंदर बैठा है वो सेल्फ इंपोज्ड है…उसको लग रहा है कि दुनिया ऐसे ही चल रही है…अचानक मालूम पड़ेगा कि ये कुछ नहीं है…मैं फेक इसमें बैठा हूं तो आदमी कुछ भी कर सकता है ना…उसको ऐसा लग रहा है कि पूरा सिस्टम मेरे दिमाग से चलेगा…मैं सब चीजों को ऐसे कर सकता हूं, वैसे कर सकता हूं…लेकिन पता चले कि कुछ नहीं हो रहा है तो आदमी फिर अलग उसमें चला जाता है ना…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री :
‘टीआरपी केस में फंस गये हैं अर्नब’

‘मैं बता रहा हूं, अर्नब को फंसाया जाएगा’

‘साफ कह दे रहा हूं अर्नब फंसेगा’

SIT रिपोर्टर : किस रणनीति पर चल रहे हैं अभी ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : फेक इससे नहीं चलती दुनिया…

SIT रिपोर्टर : सरकार का क्या कहना है ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : कुछ नहीं अभी टीआरपी में फंस ही गया है ना वो…

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन BARC की जो चिट्ठी सामने आई है । सर अगर TRP देख लोगे।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : क्लियर कट बोलता हूं। वो फंस जाएगा.आपको मैं क्लियर कट बोल रहा हूं।

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन BARC की चिट्टी ने तो क्लियर कर दिया है कि रिपब्लिक का नाम तो है ही नहीं। कोई गड़बड़ नहीं हुई है , कुछ नहीं हुआ है।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : उसमें आया है ना इन्वेस्टिगेशन में…

SIT रिपोर्टर : सर, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की वो आपको कितना जायज लगता है ?

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : तुम तुम्हारे ई-मेल देखो…तु्म्हारे चैनल में जो दिखाना है वो दिखाओ ना, उसको कोई रोक रहा है क्या…लेकिन झंझट है…ये कोई पुलिस ने नहीं किया, ये सुओ मोटो हंसा वालों ने किया है…

SIT रिपोर्टर : सर, लेकिन हंसा रिपोर्ट हो या BARC का रिपोर्ट हो दोनों में रिपब्लिक का नाम नहीं है…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : ऐसा नाम नहीं होता ना…एक हुआ कि फलां एक घटना हुई है…इन्वेस्टिगेशन में बहुत कुछ निकलने लगता है ना…मुझे नहीं मालूम है और मैं ध्यान भी नहीं देता हूं लेकिन सब गंदगी चल रही है…

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : अर्नब को बहुत सारी समस्याएँ झेलनी होंगी

कई झंझटों से गुजरना होगा’

मुझे डर है कि कहीं वो फोबिया जोन में ना चला जाए

ये पागलपन है। पागलपन फोबिया में बदल सकता है। ऐसी चीजें कुछ समय बाद फोबिया बन जाती हैं

SIT रिपोर्टर : आप लोगों का क्या प्लान है सर, वो बता दीजिए हम तैयार हो जाएं।

नवाब मलिक, महाराष्ट्र, कैबिनेट मंत्री : उसमें क्या है ? ऐसा है ये आदमी क्या है…ये आदमी को बहुत कुछ प्रॉब्लम हो जाएगा ये मुझे डर लग रहा है। कहीं ये कुछ अपने उसमें अलग उसमें ना चला जाए। क्योंकि पागलपन है ये। फोबिया क्रिएट हो जाता है। एक टाइम आने के बाद फोबिया बन जाता है।

इस स्टिंग ऑपरेश से यह बात साबित हो गई कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस को अपना साझेदार बना कर अर्नब को निशाना बनाने के लिए किस हद तक जाने को तैयार है । अगर उन्हें लगता है कि झुठे केस में फंसा कर अर्नब को तोड़ देगें तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनके एजेंडे का पर्दाफार्श हो चुका है।
यह भी पढ़े – अर्नब के रिपब्लिक को देखने से खराब हो सकती हैं आपकी आंखें !

(वेबलिंक – https://bharat.republicworld.com/india-news/general-news/arnab-goswami-fasega-top-maharashtra-minister-reveals-vicious-plot-in-republics-sting )

रिपब्लिक टीवी की दूसरी रिपोर्ट – महाराष्ट्र के मंत्री की बेनकाब ‘साजिश’ पर अर्नब का करारा जवाब- ‘आपके झूठ आत्महत्या करेंगे, मैं नहीं’

पब्लिक मीडिया नेटवर्क ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की अर्नब गोस्वामी को ‘फंसाने’ की साजिश को बेनकाब कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक का रिपब्लिक द्वारा स्टिंग किया गया जिसमें उन्होंने उद्धव सरकार के गंदे इरादों की पोल खोली और ये तक कहा कि ‘अर्नब आत्महत्या कर लेंगे’। अब उनकी साजिश के बेपर्दा होने के बाद, अर्नब गोस्वामी ने उन्हें करारा जवाब दिया है और कहा है कि ‘उनके झूठ आत्महत्या करेंगे, वह नहीं।’

उन्होंने कहा- “मैं आज महाराष्ट्र सरकार से एक सवाल पूछना चाहता हूं। मैंने तुम्हें रंगे हाथों पकड़ा है। महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री और शरद पवार के दाहिने हाथ ने कहा है कि मैं एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार फंसूंगा। उन्होंने कहा कि वह TRP के मामले में फंसे रहेंगे। लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं है। इसलिए, यह स्पष्ट है कि यह एक जांच नहीं बल्कि एक साजिश है। इसे हम फिक्सिंग कहते हैं; वे मेरे खिलाफ इस मामले को फिक्स कर रहे हैं और मुझे फंसाने की साजिश रच रहे हैं।”

“मैं शुरूआत से कहता आया हूं, 8 अक्टूबर से कि यह एक झूठा मामला है और वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। तार्किक रूप से इसे समझें, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को कैसे पता कि मैं फंस जाऊंगा? यह विश्वसनीय जांच नहीं है। यह एक राजनीतिक साजिश है। वे कह रहे हैं कि मैं फंस जाऊंगा और फिर आत्महत्या कर लूंगा। वे कह रहे हैं कि देश के नंबर वन नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ फंस जाएंगे और फिर वह आत्महत्या कर लेंगे।”

महाराष्ट्र के मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आप मेरी मनोवैज्ञानिक स्थितियों का विश्लेषण क्यों दे रहे हैं? यह स्क्रिप्ट आपके लिए कौन लिख रहा है, क्या यह बॉलीवुड बादशाह या दुबई स्थित भाई ने लिखी है? वह मेरे दावों को खारिज कर सकते थे और कह सकते थे कि उन्हें TRP केस वास्तविक लगता है और वह अर्नब के रुख को अस्वीकार करते हैं। लेकिन ये कहना कि ‘मैं फंस जाऊंगा और मैं आत्महत्या कर लूंगा’, यह कोई नादान टिप्पणी नहीं है। मैंं पूछना चाहता हूं कि क्या इसी तरह उन्होंने सुशांत पर दबाव डाला। आप आत्महत्या पर इतनी टिप्पणी क्यों करते हैं, आपने सुशांत मामले में भी यही कहा। मैं नवाब मलिक से कहना चाहता हूं कि मैं आत्महत्या नहीं करूंगा, आपके झूठ आत्महत्या करेंगे। आप खुद देखें और सोचें कि आपने क्या टिप्पणी की है।”

“बाद में वे कहेंगे कि ये लोग डिप्रेशन में रहते हैं इसलिए आत्महत्या करते हैं। बॉलीवुड के लोग कहेंगे कि वह खुद को संभाल नहीं पाया। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि हम किस तरह के लोग हैं। हमने इस नेटवर्क को बहुत मेहनत से बनाया है। मैं कोर्ट को बताना चाहता हूं कि यह जांच नहीं है। मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मैं उनके गंदे इरादे को हरा नहीं देता। मेरे परिवार के सदस्य आर्मी में सेवा देते हैं, हम एक नए भारत के लिए लड़ते हैं।”

यह भी पढ़े – रिपब्लिक टीवी से निराश है बार्क !

‘अर्नब गोस्वामी फंसेगा’: नवाब मलिक

शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने स्टिंग ऑपरेशन में यह कबूला कि महाराष्ट्र सरकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा- “अर्नब तो फंस गया, कहीं सुसाइड न कर ले। अर्नब अपनी ही दुनिया में रहते हैं। अर्नब खुद को पागल करने पर उतारू हैं। अर्नब एक अलग दिमाग़ी स्थिति में हैं।”

उन्होंने आगे कहा- “TRP केस में फंस गये हैं अर्नब। मैं बता रहा हूं कि अर्नब को फंसाया जाएगा। साफ कह दे रहा हूं अर्नब फंसेगा। अर्नब को बहुत सारी समस्याएं झेलनी होंगी। कई झंझटों से गुजरना होगा। मुझे डर है कि कहीं वो फोबिया जोन में ना चला जाए। ये पागलपन है। पागलपन फोबिया में बदल सकता है। ऐसी चीजें कुछ समय बाद फोबिया बन जाती हैं।”

इस स्टिंग ऑपरेशन से यह बात साबित हो गई कि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस को अपना साझेदार बना कर अर्नब को निशाना बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.