रिश्तेदार कई बार आफत बन जाते हैं.प्रख्यात पत्रकार रवीश कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ है.उनके भाई ब्रजेश पांडेय पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा है. गौरतलब है कि ब्रजेश पांडेय बिहार कांग्रेस के कद्दवार नेता हैं.इस मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं. बहरहाल ब्रजेश पाण्डेय का जो होगा सो होगा, सोशल मीडिया पर रवीश कुमार पर लोग तंज कसने लगे हैं. कोई व्यंग्य कह रहा है कि रवीश अब टेलीविजन स्क्रीन की पट्टी काली करे तो कोई कह रहा है कि एनडीटीवी पर अब क्यों नहीं ग्राउंड रिपोर्ट पेश करते हैं. बहरहाल वह रिपोर्ट देखिए जिसमें ब्रजेश पांडेय के सेक्स रैकेट में शामिल होंने की खबर है –
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...