एनडीटीवी के रवीश कुमार की गिनती गंभीर पत्रकारों में की जाती है और उन्हें गंभीर विमर्श और अपनी खास रिपोर्ट के लिए जाना जाता है. लेकिन 14 फरवरी को दिल्ली के ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में दिल्ली के लोगों ने उन्हें एक नए रूप में ही देखा.ये उनका इश्क वाला रूप था. उसके ठीक पहले वे रामलीला मैदान में थे जहां से दिल्ली के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. वहां से छूटे तो सीधे इश्क के मैदान में गिरे. मौका था उनकी नयी किताब ‘इश्क में शहर होना’ के पाठ का. वेलेंटाइन डे के मौके पर ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर में कई और लेखकों के साथ रवीश कुमार को भी काव्य पाठय के लिए आमंत्रित किया गया था. वहां उन्होंने पाठ भी किया और पाठकों के सवालों का जवाब भी दिया. देखें तस्वीरों में लप्रेक वाले रवीश कुमार को –
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...













