इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड व कलमकार अवार्ड से नवाजे जा चुके युवा पत्रकार रमेश ठाकुर को भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन का सदस्य चुना गया है। राष्टृीय अध्यक्ष प्रेसनाथ ने उनको आमंत्रित कर संगठन से जोड़ा है। भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन प्रकाशकों व लधु अखबारों की समस्याओं को सीधे केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करता है। यह संगठन 1943 में स्थापित किया गया था। संगठन के राष्टृीय अध्यक्ष परेशनाथ है जो दिल्ली प्रेस के संस्थापक भी हैं।
9 दिसंबर को दिल्ली के कंस्टटीयूट कल्ब में संगठन द्वारा -नई सरकार से प्रकाशकों को उम्मीदें- नामक विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में कई राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सेमीनार को संबोधित करते हुए नेशनल प्रेसीडेंट प्रेसनाथ ने कहा कि इस वक्त डीएवीपी द्वारा लघु अखबारों को विज्ञापन कम दिए जा रहे हैं, जबकि उनसे ज्यादा विज्ञापन बड़े अखबारों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इस दोगलेपन की नीति नहीं अपनाने देगा। सभा में नए सदस्य रमेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि उनका स्वभाग है कि उनको इस संगठन से जुड़ने का मौका मिला। उन्होंने कहा संगठन की ओर से जो भी जिम्मेवारी दी जाएंगी, उनको वह ईमानदारी से निर्वाह करेंगे।
प्रेस रिलीज
भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन
नई दिल्ली