आगाज ऐसा हो तो अंजाम कैसे होगा? अब जिस आर फैक्टर को बड़ी मुश्किल से न्यूज़ इंडस्ट्री से धकियाया कर हटाया गया,उसकी वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. आर फैक्टर नहीं समझे?
आर फैक्टर मतलब राजू श्रीवास्तव,राहुल महाजन और राखी सावंत. भूत – प्रेत और नाटक-नौटंकियों के इंडिया टीवी युग में ये न्यूज़ चैनेलों (हिंदी) की रेसिपी का प्रमुख हिस्सा बन गए थे. अन्ना आंदोलन और पॉलिटिकल रिपोर्टिंग की वापसी होने के बाद ये आर फैक्टर कुछ हद तक चैनलों से गायब हुए.
गायब न हुए तो कम-से-कम उनका वर्चस्व नहीं रहा. उनका इस्तेमाल सिर्फ फिलर की तरह कभी-कभी ही होता रहा.लेकिन अब एक बार फिर से राखी सावंत का खतरा न्यूज़ चैनलों के सिर पर मंडराने लगा है और उसकी वापसी का श्रेय शायद इंडिया न्यूज़ को जाए जो इंडिया टीवी के मेकओवर के बाद एक नए इंडिया टीवी बनाने की जुगत में दिखाई प्रतीत होता है.
आज इंडिया न्यूज़ ने नए साल के जश्न के ठीक पहले राखी सावंत को उसी पुराने अंदाज में बतौर एंकर पेश कर दिया और स्क्रीन पर राखी अपनी उसी चिरपरिचित अंदाज में ख़बरों को मुंह चिढ़ा रही थी. छोटे कपड़े,असभ्य तरीका और लटके-झटके न्यूज़ और मनोरंजन के अंतर को मिटा रही थी.
एक तरह से इंडिया न्यूज़ ने राखी सावंत के बहाने नए साल की झलक दिखा दी कि एक बार फिर से राखी सावंत खबरिया चैनलों के दरवाजे पर खड़ी है . एक चूक हुई कि नहीं सारे -के- सारे ‘आर’ धड़ल्ले से न्यूज़रूम में घुस आयेंगे. राखी कहीं गेमचेंजर न बन जाए. सावधान.