कनाडा की साहित्यिक संस्था ‘हमारी हिन्दी’ ने वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार राजीव रंजन तिवारी को सम्मानित करने की निर्णय लिया है। उन्हें संस्था का यह सम्मान 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर कनाडा में दिया जाएगा।
राजीव रंजन तिवारी का नाम प्रतिभावान और तेजतर्रार पत्रकारों में शुमार है। लंबे समय तक दैनिक जागरण मेरठ और देहरादून यूनिट से संबद्ध कार्यालयों में कार्य करते हुए उन्होंने दर्जनों राजनीतिक और घोटालों से संबंधित खबरें ब्रेक कीं।
आजकल जनसंदेश टाइम्स गोरखपुर में बतौर सिटी चीफ कार्यरत हैं। इसके अलावा वे कई वर्षों से देश-विदेश के प्रमुख हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं में विदेशी विषयों पर स्तंभ लेखन का काम करते रहे हैं। इससे पहले वर्ष 1998 से 2001 के बीच देश के चर्चित गॉसिप-गुरु त्रिदीब रमण के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजनीतिक हलकों की कई चर्चित खबरें ब्रेक कीं, जो देश के तमाम अखबारों में प्रकाशित हुईं।
मूल रूप से मैरवा, सीवान (बिहार) के रहने वाले राजीव रंजन तिवारी की इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।