जगदीश्वर चतुर्वेदी
मुख्य चुनाव आयुक्त संपत कुमार ने आज आईबीएन -सीएनएन के राज़दीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू में मोदी के झूठ का पर्दाफ़ाश किया और कहा है कि मोदी को जनसभा न करने की परमीशन सुरक्षा कारणों से नहीं दी गयी। यह फ़ैसलायगुजरात के अफ़सरों के साथ संयुक्त रुप सेएकमत राय के आधार पर लिया गया।
मोदी के समस्त कु-प्रचार का संपतकुमार ने जबाव देकर साफ़ कर दिया है कि भाजपा- संघ परिवार सफ़ेद झूठ बोल रहा है।
इसी तरह राहुल गांधी के पोलिंगबूथ में होने के आरोप को भी संपत कुमार ने ख़ारिज किया और कहा कि राहुल गांधी जिस समय पोलिंगबूथ में गए थे उस समय वोटिंग मशीन बंद थी और यह बात उस फ़ोटोग्राफ़र ने भी कही जिसने बूथ के अंदर राहुल का फ़ोटो खींचा था । इसके अलावा ज़िलाधीश और मतदान केन्द्र पर नियुक्त चुनाव अफ़सरों ने भी कहा कि राहुल जिस समय बूथ में आए थे उस समय वोटिंग मशीन बंद थी।
ये वे दो ताज़ा उदाहरण हैं जो मोदी के फ़ासिस्ट प्रचार को नंगा करते हैं।
आम लोग समझें कि भाजपा के नेता टीवी चैनलों पर सरेआम झूठ बोल रहे हैं । इसीलिए कहा गया है झूठ के पैर नहीं होते।
सावधान रहें ,आपकी एक चूक देश को बर्बाद कर सकती है और फासिस्टों के हाथ मज़बूत कर सकती है।