स्टेटस1 इंडिया न्यूज़ से लेकर आजतक पर अर्नव गोस्वामी(टाइम्स नाउ ) के धुआं धार विज्ञापन आ रहे हैं. इससे पहले मैंने किसी अंग्रेजी चैनल का हिंदी चैनलों पर विज्ञापन नहीं देखे..मतलब अर्नव को यकीन है कि जो दर्शक इंडिया न्यूज़ देखती है वो टाइम्स नाउ देखेगी.. सही है, भाषा ही तो अलग है, बाकी ड्रामेबाजी तो सेम तो सेम है.
स्टेटस2 पहले कांग्रेस,बीजेपी और अब न्यूज़ चैनल. भाईजी, उन लोगों ने fm चैनलों को तो विज्ञापन का कबाडखाना बना दिया है. राजदीप सरदेसाई चुप होते हैं तो अनुराधा प्रसाद शुरू हो जाती है.अभिज्ञान लोलियाकर जाते हैं तो विनोद दुआ ज्ञान देने लग जाते हैं. कहाँ तो स्टोरी पर खर्च करने के लिये इन चैनलों के पास पैसे नहीं होते और अभी देखिये पानी की तरह विज्ञापनों पर पैसे फेक रहे हैं. साफ़ झलक जा रहा है, चुनाव में कूटकर पैसे आये हैं इनके पास. होने दीजिये चुनावी सर्कस ख़त्म,कैसे मीडिया कर्मियों पर गाज गिरती है.
(स्रोत-एफबी)