राजदीप सरदेसाई की गिनती अबतक मोदी विरोधी पत्रकार के रूप में की जाती रही है. लेकिन हाल ही में जब उन्होंने उत्तरप्रदेश चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की तो मोदी विरोधियो के निशाने पर आ गए. लेकिन जब चुनाव परिणाम आय तो राजदीप की बात सच साबित हुई.
अब राजदीप सरदेसाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा की जीत के बाद राजदीप लड्डू खाते दिख रहे हैं और इंडिया टुडे/आजतक के दफ्तर में तालियाँ बज रही है. इसी पर वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया को सवर्ण मीडिया का खिताब देने वाले दिलीप मंडल ने राजदीप की एक तरह से आलोचना करते हुए लिखा –
बीजेपी की जीत पर न्यूज चैनलों के दफ़्तर में बँटे लड्डू। ये चैनल हमारा ओपिनियन बनाते हैं। देखिए लड्डू वितरण समारोह।